रांची: राज्य सरकार (State Government) ने मरीजों (Patients) को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) की सेवा शुरू करने जा रही है। CM 28 अप्रैल को एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेंगे।
एयर एंबुलेंस की सेवा सातों दिन उपलब्ध रहेगी
इस सेवा के जरिए किसी भी मरीज को आपात स्थिति में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए देश के अन्य अस्पतालों में ले जाने की सुविधा मिलेगी। एयर एंबुलेंस की सेवा सभी मरीजों के लिए 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेगी।
यदि गंभीर मरीजों को सेवा का लाभ लेना है, तो उन्हें इसके लिए विमानन विभाग या DC से संपर्क करना होगा। इसके बाद तीन घंटे के अंदर उन्हें सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी।
एयर एंबुलेंस सेवा कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही
यह सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और बनारस के लिए शुरू की जा रही है। झारखंड की यह एयर एंबुलेंस सेवा कम दर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, दुमका, गिरिडीह और बोकारो हवाई-अड्डे से भी मरीजों को एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी।