CM हेमंत सोरेन के समर्थन में आत्मदाह की चेतावनी देनेवाला युवक हिरासत में, फिर …

Central Desk
1 Min Read

ED CM House: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची हुई है।

इस बीच मुख्यमंत्री के समर्थन में आत्मदाह (self Immolation) की चेतावनी देने वाला युवक गढ़वा से रांची पहुंचा, जिसे पुलिस के जवानों ने हिरासत में लेते हुए अरगोड़ा थाना (Argora police station) को सौंप दिया।

युवक ने पहले ही ED के अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यदि मुख्यमंत्री को किसी ने छुआ भी तो वह आत्मदाह कर लेगा।

 

गृह मंत्रालय के निर्देश पर CRPF जवानों को किया गया तैनात

ED टीम 1.03 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंची। मुख्यमंत्री आवास में जाने से पहले गेट पर स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मियों के पास ED के अधिकारियों की जो सूची थी, उससे मिलान किया गया। इसके बाद से पूछताछ शुरू हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी दौरान आठ गाड़ियों से सैकड़ों की संख्या में CRPF की जवान मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर CRPF जवानों को मुख्यमंत्री आवास के पास तैनात किया गया है।

Share This Article