बोकारो: JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (JMM supremo Shibu Soren) के छोटे भाई स्वर्गीय लालू सोरेन की बड़ी बहू अंजलि सोरेन ने पति नित्यानंद सोरेन, सास और दो देवर पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट करने का आरोप (Allegations of Mental Harassment and Assault) लगाया है।
इस मामले में अंजली सोरेन (Anjali Soren) ने बोकारो महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अंजलि सोरेन की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अंजली के पति को नोटिस भेजा है।
सोमवार को इस बाबत अंजली सोरेन ने कहा कि पांच से छह महीना पूर्व सेक्टर 6 थाने में भी ऑनलाइन मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कुछ भी नहीं किया। पति मारपीट करते हैं।
ससुर लालू सोरेन के मरने के बाद यह प्रताड़ना काफी तेज हो गई
हालांकि अंजलि सोरेन ने राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से किसी तरह का गिला शिकवा नहीं होने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि बड़े भाई और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई और परवरिश के लिए प्रत्येक महीने 10000 हजार खाते में भेजा जाता है लेकिन इस परिवार से मैं इतनी तंग आ चुकी हूं कि मेरा यहां दम घुट रहा है। मेरे पुत्र और पुत्री का भी भविष्य यहां बर्बाद हो रहा है।
अंजलि ने बताया कि 2007 में नित्यानंद सोरेन (Nityananda Soren) से उसको प्यार हुआ और उनसे शादी कर ली। वह मूल रूप से रांची की रहने वाली है और उसका पुराना नाम अंजलि साहू है।
ससुर लालू सोरेन के मरने के बाद यह प्रताड़ना काफी तेज हो गई। विगत दो वर्षों से वह अकेली रह रही है। पति से कोई संबंध नहीं है।
अंजली ने बताया कि मैं अपने पति से अलग रहती हूं, उनसे मेरा कोई संबंध भी नहीं है। उसके बाद भी वे मेरे कमरे में आकर मारपीट व गाली देते हैं। अंजलि ने बताया कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी कर सकते हैं।
अंजली सोरेन द्वारा एक आवेदन दिया गया
बोकारो महिला थाना प्रभारी शिल्पा कुजूर ने बताया कि अंजली सोरेन (Anjali Soren) द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसमें उन्होंने अपनी पति और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। आवेदन के आलोक में अंजली के पति को नोटिस भेजकर थाने बुलाया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अंजली का यह कहना है उसका पारिवारिक संबंध (Family Relations) सोरेन परिवार से है लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जो आवेदन मिला है उसे लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।