लैंड स्कैम : सुप्रीम कोर्ट में ED के विरुद्ध CM हेमंत की याचिका पर अब हियरिंग 18 सितंबर को

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अब सोमवार यानी 18 सितम्बर को सुनवाई होगी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली/रांची : जमीन घोटाला मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब 18 सितंबर को सुनवाई होगी।

सुनवाई टालने का किया गया था अनुरोध

गौरतलब है कि शुक्रवार यानी 15 सितंबर को यह मामला सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी (Justice Bela M Trivedi) के कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था।

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से बहस करने वाले वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए टालने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार यानी 18 सितंबर को रखा है।

24 अगस्त को CM ने दाखिल की थी याचिका

जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ED ने सीएम (Hemant Soren) को तीन बार समन भेजा है। दूसरे समन के बाद हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को याचिका दाखिल की है।

उन्होंने ED द्वारा समन करने की प्रक्रिया को चुनौती दी है। अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि ED द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article