Hemant Soren Participation in Budget Session.: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को ED की विशेष अदालत से 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। मामले की सुनवाई 21 फरवरी को ED की विशेष अदालत में होगी।
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। Hemant Soren अभी ED की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं।
इस अनुमति के लिए अदालत में Hemant Soren के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किए गए कई आदेश पेश किये। इससे पहले Hemant Soren को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की एक दिन की अनुमति ED कोर्ट से मिली थी।