2500 युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में ऑफर लेटर देंगे CM हेमंत, 22 जनवरी को ही…

22 जनवरी को अयोध्या में देश के PM मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समझ में रहेंगे। ठीक इसी दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करने की कड़ी में 2500 युवाओं को निजी क्षेत्र में offer Letter सौंपेंगे।

Central Desk
1 Min Read

CM Hemant will Give offer Letter: 22 जनवरी को अयोध्या में देश के PM मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समझ में रहेंगे।

ठीक इसी दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करने की कड़ी में 2500 युवाओं को निजी क्षेत्र में offer Letter सौंपेंगे।

पहले 56000 युवाओं को मिल चुका है लाभ

खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम (Tana Bhagat Stadium located in Khelgaon) में कौशल प्राप्त युवाओं को अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट, श्री गणपति क्रिएशन, अर्बन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मैट्रिक्स क्लोथिंग, वेलेंसिया अपैरल्स एवं ओरिएंट क्राफ्ट टेक्सटाइल कंपनियों के लिए ऑफर लेटर सौंपा जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन कर करीब 56 हजार युवाओं को Private Sector में ऑफर लेटर प्रदान किया जा चुका है।

Share This Article