CM Hemant’s attack on JMM foundation day:झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 46वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को हजारीबाग जिला स्कूल मैदान में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंच पर मंत्री सुदीप्ति कुमार सोनू और विधायक योगेंद्र महतो भी मौजूद रहे।
हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल, 16 प्रखंडों से जुटी भीड़
कार्यक्रम में हजारीबाग जिले के 16 प्रखंडों से झामुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। आयोजन स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। झामुमो ने इस रैली के जरिए उत्तरी छोटा नागपुर क्षेत्र में अपनी मजबूत राजनीतिक उपस्थिति दर्शाने की कोशिश की।
सीएम ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 30 मिनट के संबोधन में विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष हिंदू-मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है, जबकि झामुमो सरकार राज्य के विकास और आम जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है।
सरकार आपके द्वार’ योजना की घोषणा
सीएम ने घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इसके तहत अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर ही समाधान करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी मिल-जुलकर शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं।
कई नेताओं ने ज्वाइन की पार्टी
समारोह के दौरान कई लोगों ने अन्य दलों से झामुमो में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद नए सदस्यों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।