5 अप्रैल को जामताड़ा और दुमका में CM हेमंत की खतियानी जोहार यात्रा

इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान (Membership Drive) की समीक्षा की गयी।

News Update
1 Min Read

दुमका: Chief Minister हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के 5 अप्रैल को जामताड़ा और दुमका में प्रस्तावित खतियानी जोहार यात्रा (Khatiani Johar Tour) करेंगे।

खतियानी जोहार यात्रा के बाद छह अप्रैल को CM दुमका के आउटडोर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।

इस बाबत JMM की जिला संयोजक मंडली की बैठक खिजुरिया स्थित पार्टी कार्यालय (Office Party) में हुई।

बैठक की अध्यीक्षता स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने की। Khatiani Johar Tour को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गयी।

कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश

बैठक में विधायक बसंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिये। CM हेमंत सोरेन की Khatiani Johar Tour को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बसंत सोरेन ने सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रम एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात कार्यकर्ताओं को कहा।

इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान (Membership Drive) की समीक्षा की गयी।

Share This Article