JMM Workers Got Angry : स्पेशल ब्रांच (Special Branch) की रिर्पोट से यह खुलासा हुआ है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ED की पूछताछ के दौरान 8 वाहनों से CRPF के जवान सीएम आवास (CM Residence) के पूर्वी गेट के पास पहुंचे थे।
वापस जाने के दौरान कांके रोड स्थित हॉट लिप्स चौक के पास एकत्रित JMM कार्यकर्ता (करीब 500) CRPF की बस को देखते ही आक्रोशित हो गए थे। यह भी सूचना थी कि 20 से 30 की संख्या में कार्यकर्ता द्वारा वाहन रोकने का भी प्रयास किया गया था।
CRPF की गाड़ियों के कारण चौक जाम हो गया
उल्लेखनीय है कि इस मामले में CRPF के खिलाफ फिर दर्ज कराई गई है। सदर CO मुंशी राम की शिकायत पर यह प्राथमिकी गोंदा थाना दर्ज की गई थी।
इसमें कहा गया है कि CRPF के जवान CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के कांके रोड स्थित सरकारी आवास की ओर जाने का प्रयास करने लगे थे। उन्हें बैरिकेडिंग के अंदर जाने से रोका गया, तो वे उलझ गए। इस दौरान CRPF की गाड़ियों के कारण चौक जाम हो गया था।