नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम हत्याकांड में छानबीन करने गई केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की टीम को डराने की कोशिश कर रही हैं।
चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी के उस बयान पर विरोध जताया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सीबीआई भाजपा के इशारों पर जांच को अंजाम देगी तो उनकी पार्टी सीबीआई का विरोध करेगी।
चौधरी ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसी मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए। कांग्रेस ने भी कोर्ट में सीबीआई की देख रेख में जांच कराने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने बीरभूम जिले के रामपुर हाट में दस घरों में आग लगा कर कथित तौर पर महिला और बच्चों सहित आठ लोगों को जिंदा जला दिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरु कर दी है।
लेकिन इसी बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर सीबीआई भाजपा के निर्देशों का पालन करते हुए जांच करेगी तो वह इसका विरोध करेंगी।