पटना: CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने साल के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को 530 लोगों को एक बार फिर से नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दिया है।
इसमें प्लस-टू स्कूलों (Plus-Two Schools) के 350 प्रधानाध्यापकों (Headmasters) के अलावा 35 सहायक प्रोफेसर और विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग (Technical Department) के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges) के लिए चयनित 145 सहायक प्रोफेसर शामिल हैं।
मैंने कभी भी PM पद की रेस में अपने को नहीं पाया, मैं बिहार की ही सेवा करना चाहता हूं
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे PM पद का उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पत्रकारों ने CM से पूछा कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि विपक्ष (Opposition) के PM पद के उम्मीदवार 2024 में राहुल गांधी होंगे इसके जवाब में CM नीतीश कुमार ने कहा यह सब आपस में विपक्षी पार्टी (Opposition Party) मिलकर तय करेगी वह ठीक ही कह रहे हैं।
मैंने कभी भी PM पद की रेस में अपने को नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि और ना ही मेरी PM बनने की कोई इच्छा है। मैं बिहार की ही सेवा करना चाहता हूं।
जेपी नड्डा (JP Nadda) के तीन तारीख को बिहार आगमन को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में CM नीतीश ने कहा कि भाजपा के लोगों को पता चल गया है कि पांच जनवरी से मैं बिहार की यात्रा पर निकल रहा हूं।
इसीलिए वह लोग भी यहां आ रहे हैं। CM ने कहा कि मैं जेपी नड्डा पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। इससे पहले हम लोग तो साथ में ही थे और JP Nadda का पटना से पुराना संबंध है।
सुशील मोदी के बयान पर नीतीश ने कहा कि सुशील को BJP ने किनारे लगा दिया है। वे मेरे खिलाफ बोलेंगे तभी तो कुछ उनको पद मिलेगा। मैं उनका भला ही चाहता हूं। वे खूब मेरे खिलाफ बोलें, जिससे उन्हें कोई पद मिल जाए।
इससे पहले राजधानी पटना के ज्ञान भवन (Gyan Bhavan) में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें CM के अलावा उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सुमित कुमार सिंह मंत्री, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
20 दिसम्बर की Cabinet बैठक में 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया था
उल्लेखनीय है कि साल के अंतिम दिन भी 530 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता और विश्वविद्यालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों (Government Engineering Colleges) के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र दिया गया।
इससे पहले CM ने गांधी मैदान में 10459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया था। इनमें 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक शामिल थे।
CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 20 दिसम्बर को Cabinet की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में 13 एजेंडों (Agendas) पर मुहर लगी थी। नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 75,544 पुलिसकर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया था।