पटना: देश में आज 74 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है। इसी मौके पर पटना (Patna) समेत पूरे बिहार (Bihar) में भी जश्न का माहौल है।
पटना में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में आयोजित किया गया है।
नीतीश कुमार ने अपने आवास पर झंड़ा फहराया
इसी कड़ी में बिहार के CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने आवास पर झंड़ा फहराया। इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) देश के सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और कई अन्य अनूठी पहलों का गवाह बनेगा।
लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की करते आराधना
इस मौके पर CM ने कहा कि गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी-सरस्वती पूजा (Basant Panchami-Saraswati Puja) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर Basant Panchami तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं।
CM ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी हार्दिक बधाई
आप सभी पारस्परिक सौहार्द्र (Interpersonal Harmony) के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पर्व को मनाएं।
मेरी कामना है कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लाए तथा ज्ञान का प्रकाश फैलाए। CM ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मौके पर CM ने बिहार (Bihar) के मधुबनी की सुभद्रा देवी जी को कला के क्षेत्र में, नालंदा (Nalanda) के कपिल देव प्रसाद को कला के क्षेत्र में तथा पटना के आनंद कुमार को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान (Significant Contribution) के लिए पद्म श्री सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।