पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोइन- उल-हक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल (Metro Rail) परियोजना के लिए टनल बोरिंग मशीन (Tunnel Boring Machine) का बटन दबाकर टनल खुदाई कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मेट्रो रेल परियोजना (Rail Project) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वृत्तचित्र के माध्यम से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष पटना मेट्रो (Patna Metro) के निर्माण कार्य से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
मुख्यमंत्री ने Patna Metro के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों (Officials) को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं और जल्द से जल्द इसे पूरा करें। मुख्यमंत्री ने Patna Metro के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों (Post Journalists) से बात करते हुए मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि मेट्रो ट्रेन कई जगहों पर जमीन के ऊपर एवं कहीं पर अंडरग्राउंड (Underground) चलेगी। यहां पर मेट्रो स्टेशन भी जमीन के अंदर ही बनेगा।
पिछले साल हमलोग यहां आकर अंडरग्राउंड कार्य को शुरु करवाये थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के समय मेट्रो का काम शुरु हुआ था। उस समय भी हम वहां के काम को देखा था।
पटना मेट्रो रेल (Patna Metro Rail) का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
कोरोना संक्रमण का पटना समेत कई जिलों में असर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि तेजी से इसका निर्माण हो। इसको लेकर जो कुछ भी जरुरी है हमलोग कर रहे हैं। पटना में कई जगहों पर मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए फंड (Fund) की कोई कमी नहीं होगी। जायका से 60 प्रतिशत फंड आना है।
इसको लेकर एग्रीमेंट हो गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार (State Government) और जायका से फंड मिल रहा है।
सभी लोग मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं।
पत्रकारों (Reporters) के CORONA से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास आती है।
बिहार में अभी भी कोरोना को लेकर टेस्टिंग (Testing) प्रतिदिन हो रही है।
देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है, जबकि बिहार का 8 लाख से ज्यादा है।
कोरोना संक्रमण का पटना समेत कई जिलों में असर फि बढने लगा है।
इसको लेकर सभी को अलर्ट (Alert रहना है।
वैक्सीन खत्म होने से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण दो लोगों को हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया है। बिहार में एक सप्ताह पहले तक कोरोना की वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही थी।
अभी वैक्सीन खत्म होने से वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार (Central Government) को चाहिए कि वह जल्दी से जल्दी वैक्सीन उपलब्ध कराये ताकि वैक्सीनेशन भी चलता रहे।
वर्ष 2020 में कोरोना के शुरू से लेकर आजतक की कोरोना की प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास है।
कोरोना से मौत होने पर उनके आश्रितों को बिहार सरकार (Government of Bihar) चार लाख रुपये देती है।
जिन पीड़ितों को अभी यह सहायता राशि नहीं मिली है, उन्हें भी जल्द मिल जायेगी।