Bihar News: बिहार में राजनीतिक गतिविधियों में हो रही तेज हलचल के बीच शनिवार को सरकार में शामिल RJD के तीन मंत्रियों के विभागों को बदल दिया गया है। चंद्रशेखर को शिक्षा विभाग से छुट्टी दे दी गई।
कहा जा रहा था कि चर्चित IAS अधिकारी KK पाठक के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनने के बाद से ही चंद्रशेखर नाराज थे। इसलिए शनिवार को उनका विभाग ही बदल दिया गया।
चंद्रशेखर अब गन्ना उद्योग विभाग संभालेंगे
चंद्रशेखर अब गन्ना उद्योग विभाग (Sugarcane Industry Department) संभालेंगे।
बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (Bihar Cabinet Secretariat Department) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, मंत्री आलोक कुमार मेहता, चंद्रशेखर और ललित कुमार यादव को पूर्व से आवंटित विभागों को संशोधित करते हुए आलोक कुमार मेहता को शिक्षा विभाग, चन्द्रशेखर को गन्ना उद्योग विभाग एवं ललित कुमार यादव को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (Public Health Engineering) विभाग का कार्य अगले आदेश तक आवंटित किया गया है।
ये तीनों राजद कोटे के मंत्री हैं। इससे पहले शुक्रवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री आवास जाकर CM नीतीश कुमार से मिले थे।