CM नीतीश कुमार की मुंशी वाली हो गई हैसियत, चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल, ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का हमला

वहीं उन्होंने कहा कि उनकी तो हैसियत मुंशी वाली हो गई है। कांग्रेस (Congress) के बिहाफ में सभी को फोन करके मीटिंग में बुला रहे हैं

News Aroma Media
3 Min Read

पटना: Bihar के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के दिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) PM के उम्मीदवार नहीं के बयान पर सुशील मोदी ने जमकर हमला किया।

उन्होंने ललन सिंह (Lalan Singh) को चुनौती देते हुए कहा की हिम्मत है तो PM उम्मीदवार नाम का घोषणा करें।CM नीतीश कुमार की मुंशी वाली हो गई हैसियत, चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल, ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का हमला CM Nitish Kumar's status as scribe, will be like Chandrababu Naidu, Sushil Modi's attack on Lalan Singh's statement

कौन करेगा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का मुकाबला? यह तो पता चले। क्यों नाम की घोषणा से डर कर भाग रहे हैं।

यह बातें सुशील मोदी ने BJP जिला इकाई द्वारा आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में मीडिया से बात करते हुए कहीं।CM नीतीश कुमार की मुंशी वाली हो गई हैसियत, चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल, ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का हमला CM Nitish Kumar's status as scribe, will be like Chandrababu Naidu, Sushil Modi's attack on Lalan Singh's statement

मुंशी वाली हो गई नीतीश की हैसियत

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार की हालत चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) से भी ज्यादा खराब होने वाली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं उन्होंने कहा कि उनकी तो हैसियत मुंशी वाली हो गई है। कांग्रेस (Congress) के बिहाफ में सभी को फोन करके मीटिंग में बुला रहे हैं।

वह समझ रहे हैं कि मैं नेता हो गया हूं।CM नीतीश कुमार की मुंशी वाली हो गई हैसियत, चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल, ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का हमला CM Nitish Kumar's status as scribe, will be like Chandrababu Naidu, Sushil Modi's attack on Lalan Singh's statement

चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा नीतीश कुमार का हाल

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार का हाल Chandrababu Naidu जैसा होगा।

वर्ष 2018 में चंद्रबाबू नायडू ने NDA से समझौता तोड़कर इसी प्रकार विपक्षी एकता के प्रयास में लगे थे और जब 2019 में चुनाव हुआ तो 3 सीट पर सिमट गए और विधानसभा में 22 सीट पर सिमट कर रह गए।CM नीतीश कुमार की मुंशी वाली हो गई हैसियत, चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल, ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का हमला CM Nitish Kumar's status as scribe, will be like Chandrababu Naidu, Sushil Modi's attack on Lalan Singh's statement

सूचना देने वाला कभी नहीं हो सकता नेता

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सूचना देने वाले को यह गलतफहमी हो गई है कि वह नेता हो गया हैं।

मेरे समझ से सूचना देने वाला कभी नेता नहीं हो सकता है। नेता तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बाकी लोग हैं।

आपको कौन पूछता है। आपके पास तो मात्र 44 M.L.A हैं। आपसे ज्यादा M.L.A तो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और केजरीवाल के पास है।

CM नीतीश कुमार की मुंशी वाली हो गई हैसियत, चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा हाल, ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का हमला CM Nitish Kumar's status as scribe, will be like Chandrababu Naidu, Sushil Modi's attack on Lalan Singh's statement

अब नीतीश कुमार की कोई भविष्य नहीं

वही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को गलतफहमी हो गई है मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूं।

आज तक तो वो BJP और RJD के कंधे पर बैठकर मुख्यमंत्री बनते रहे हैं।

अब उनका और उनकी पार्टी का दौर पूरा हो चुका है। अब उनका कोई भविष्य नहीं है।

Share This Article