पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में वर्ष 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर (Bihar Cadre) के पदाधिकारियों से गुरुवार को मुलाकात की।
प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा (Trainee Indian Administrative Service) के अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षुओं को बेहतर ढंग से ट्रेनिंग पूरी करने की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षु पदाधिकारियों में शामिल लोग
प्रशिक्षु पदाधिकारियों में शुभम कुमार, प्रशिक्षु वीण कुमार, अनिक बसाक, निशा, शैलजा पाण्डेय, शिवाक्षी दीक्षित, अपूर्वा त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, सारा अशरफ एवं आकाश चौधरी शामिल थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिपार्ड के अपर महानिदेशक विनोद सिंह गुंजियाल एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह (Gopal Singh) उपस्थित थे।