भारत

‘जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा, वोट के लिए शिवराज की ऐसी भावुकता…

CM Shivraj Singh Chauhan : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जूट गए हैं।

इसी के साथ इस चुनाव में आचार संहिता लगने वाली है। इससे पहले CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ताबड़तोड़ भूमि पूजन और शिलान्यास कर रहे हैं।

'जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा, वोट के लिए शिवराज की ऐसी भावुकता…-'When I am gone, I will miss Shivraj a lot, such sentimentality for votes...

सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर में

1 अक्टूबर को वे सीहोर में थे। उन्होंने यहां जनसभा की। इस दौरान वे भावुक हो गए। सीहोर के लाड़कुई (Ladkui) में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा।

मेरे जैसा भैया नहीं मिलेगा।’ यह बात उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों (Tendu Leaf Collectors) को चरण पादुका पहनाने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति की परिभाषा बदली है। मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। मेरे जैसा भैया नहीं मिलेगा।

'जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा, वोट के लिए शिवराज की ऐसी भावुकता…-'When I am gone, I will miss Shivraj a lot, such sentimentality for votes...

पिछले बयानों की हो रही लगातार चर्चा

CM शिवराज के पिछले बयानों की भी लगातार चर्चा हो रही है। बीते दिनों खरगोन में उन्होंने एक बयान में कहा था कि मुझे पद का कोई लालच नहीं।

मैं इसलिए सरकार चलाता हूं कि बस यह हाड़-मांस तुम्हारे काम आ जाए। बच्चों के काम आ जाए तो मेरी जिंदगी संवर जाए और कोई लालच नहीं। यहां कोई दुखी न हो।

गौरतलब है कि इस दिनों CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं। वे जनता के लिए लगातार घोषणाएं करते जा रहे हैं। उन्होंने महाकाल लोक और कई अन्य धार्मिक स्थलों को विकसित करने के बाद अब सरकार ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) लोक बनाने का भी ऐलान कर दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप लोक एवं स्मारक की 28 सितंबर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला रखी। यह लोक भोपाल के टीटी नगर इलाके में बनकर तैयार होगा।

यह करीब चार एकड़ में बनकर तैयार होगा। इस लोक के निर्माण की घोषणा CM  शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में की थी।

'जब मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा, वोट के लिए शिवराज की ऐसी भावुकता…-'When I am gone, I will miss Shivraj a lot, such sentimentality for votes...

विकास के लिए 200 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर को विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपए की सौगात दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के कई राजनीतिक मायने (Political Meaning) निकाले जा रहे हैं।

दरअसल चुनाव से पहले अटकलें का बाजार गर्म है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भी अब बदले अंदाज में आम लोगों से इमोशनली कनेक्ट होते हुए नजर आ रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा था कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया। महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) लोक के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा था यह मेरा जीवन सार्थक हो गया है।

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker