अवैध पत्थर खनन मामले में ED के सामने हाजिर नहीं हुए CM सोरेन

News Alert
1 Min Read

रांची: Illegal Stone Mining Case (अवैध पत्थर खनन मामले) में पूछताछ के लिए CM हेमंत सोरेन गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम के सामने नहीं पहुंचे। ED ने नोटिस भेजकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज पूछताछ के लिए बुलाया था।

मुख्यमंत्री को ED के समन के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ED ने सुबह साढ़े 11 बजे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले (Money Laundering and Illegal Mining Cases) में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री सोरेन को बुलाया था।

गुरुवार को भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है

इस मामले में ED की पिछले कई दिनों की कार्रवाई के दौरान कई बड़े कारोबारी और राजनीतिक चेहरे सामने आये हैं।

ED के पदाधिकारियों ने अंदेशा जताया था कि मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान कार्यकर्ता व समर्थक विरोध (Activists And Supporters) कर सकते है।

इसी आशंका को लेकर ED के अधिकारियों ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) को पत्र भेज कर सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद गुरुवार को भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article