CM सोरेन ने बूड़ा पहाड़ में 175 विकास योजनाओं का किया शुभारंभ

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के टेहरी पंचायत में 05 करोड़ 02 लाख 79 हजार 939 रुपये लागत की कुल 175 योजनाओं का शुभारम्भ किया।

CM सोरेन ने बूड़ा पहाड़ में 175 विकास योजनाओं का किया शुभारंभ - CM Soren inaugurated 175 development schemes in Buda Pahar

इनमें विशेष केन्द्रीय सहायता योजना (Central Assistance Scheme) से कुल 01 करोड़ 58 लाख 2 हजार 343 रुपये की 13 योजनायें, उर्जा विभाग की 59 लाख 42 हजार 494 रुपये की 01 योजना, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भूमि संरक्षण प्रभाग से 48 लाख 50 हजार रुपये की कुल 07 योजनायें, मनरेगा अंतर्गत 02 करोड़ 10 लाख 35 हजार 438 रुपये की 135 योजनायें एवं 15वें वित्त की 26 लाख 49 हजार 664 रुपये की 19 योजनायें शामिल हैं।

CM सोरेन ने बूड़ा पहाड़ में 175 विकास योजनाओं का किया शुभारंभ - CM Soren inaugurated 175 development schemes in Buda Pahar

 परिसम्पतियों का भी वितरित

मुख्यमंत्री ने कुल 429 लाभुकों के बीच 01 करोड़ 25 लाख 81 हजार 303 रुपये की परिसम्पतियों (Assets) का भी वितरित किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

CM सोरेन ने बूड़ा पहाड़ में 175 विकास योजनाओं का किया शुभारंभ - CM Soren inaugurated 175 development schemes in Buda Pahar

इसमें मिनी ट्रैक्टर, पम्पसेट, बर्मी बेड, बीज, कृषि उपकरण किट, खाद्यान्न राशन किट, सामुदायिक निवेश निधि, फूटबॉल किट (Football Kit) आदि शामिल हैं।

TAGGED:
Share This Article