CM योगी को जान से मारने की धमकी, अब…

News Aroma Media
1 Min Read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है।

मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (Cyber ​​Crime Police Station) की मॉनिटरिंग टीम ने शनिवार शाम को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FIR में कांस्टेबल राजेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने एक ट्वीट देखा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

मामले में केस दर्ज कर जांच जारी

“अधिवक्ता कल्पना श्रीवास्तव के हैंडल से एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया कि एक यूजर खालिद कुरेशी ने CM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तिवारी ने कहा, “महिला वकील ने यह भी कहा कि यूजर ने अपने कुछ अपमानजनक पोस्ट हटा दिए हैं।”

साइबर सेल के प्रभारी मोहम्मद मुस्लिम खान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article