CM योगी आदित्यनाथ की मां की तबीयत बिगड़ी, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

Digital News
1 Min Read

CM Yogi Adityanath’s mother’s health deteriorates:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी की तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां से मिलने के लिए आज देहरादून आ सकते हैं। जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अस्पताल तक पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है।

3 महीने पहले भी हुई थी तबीयत खराब

बताते चलें इससे पहले जून 2024 में भी सावित्री देवी की तबीयत खराब हुई थी। जिससे उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भी सीएम योगी अपनी मां से मिलने के लिए एम्स पहुंचे थे।

CM योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक में पंचूर गांव में पैतृक घर है। वहीं सीएम योगी की मां सावित्री देवी पंचूर गांव में ही रहती है, बीते दिन अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article