लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो फ्लाइट (Indigo flight) की सेवा का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली महिला यात्री को टिकट दिया, साथ ही Indigo परिवार को बधाई भी दी। अब लखनऊ से वाराणसी महज 55 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान
इस अवसर पर आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान शुरू होने श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट का हब बन रहा है।
बीते 6 सालों में एयरपोर्ट का विस्तार हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में एयरपोर्ट बनाये गये हैं। कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट का रूटीन
सप्ताह में तीन दिन- मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से वाराणसी जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मिलेगी। सप्ताह में तीन दिन दोपहर 2:20 पर फ्लाइट मिलेगी। वाराणसी से शाम 04 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी।