झारखंड हाई कोर्ट में हाजिर हुए JBVNL के CMD

Digital News
2 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में बुधवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के CMD अविनाश कुमार सशरीर हाजिर हुए और अदालत से माफी मांगी।

उन्होंने करीब 23 लाख का चेक दुमका के रानी सती राइस मिल को सौंपा। इसके बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया।

यह मामला रानी सती राइस मिल के बकाया भुगतान से जुड़ा है।

यह मामला रानी सती राइस मिल के बकाया भुगतान से जुड़ा है। रानी सती राइस मिल पर बिजली चोरी का आरोप लगाकर 30 लाख की वसूली की गई थी। इस मामले में सक्षम न्यायालय ने रानी सती कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया था।

फैसले के बाद JBVNL को वसूली के 30 लाख लौटाने थे। पैसा वापसी नहीं होने पर रानी सती राइस मिल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

राइस मिल की ओर से अवमानना याचिका दाखिल की गई थी

सुनवाई के दौरान राइस मिल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अदालत के अंतरिम आदेश के तहत उन्होंने 30 लाख रुपये बिजली बिल जमा कर दिया था। सक्षम न्यायालय ने रानी सती राइस मिल के पक्ष में फैसला सुनाया और बिजली चोरी का मामला नहीं माना।

इसके बाद उनकी ओर से अदालत में 30 लाख रुपये वापस करने का मुद्दा उठाया गया।

इस पर पूर्व में अदालत ने JBVNL को बिजली बिल का समायोजन कर बकाया राशि वापस करने का निर्देश दिया था लेकिन अभी तक बोर्ड ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया था। इस पर राइस मिल की ओर से अवमानना याचिका दाखिल की गई थी।

Share This Article