8 रुपये तक घट गए CNG और PNG के दाम, अदाणी टोटल गैस ने भी की कीमतों में बड़ी कटौती

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने जनता को रहात दी है। कंपनी ने सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Adani Total Gas : अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने जनता को रहात दी है। कंपनी ने CNG की कीमत (CNG Price) में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक कटौती की घोषणा की है। CNG-PNG की संशोधित दरें आठ अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।

8 रुपये तक घट गए CNG और PNG के दाम, अदाणी टोटल गैस ने भी की कीमतों में बड़ी कटौती- CNG and PNG prices reduced by Rs 8, Adani Total Gas also made a big cut in prices

नई प्रणाली से CNG और PNG की लागत होगी कम

Adani Total Gas की CNG और PNG के दाम में कटौती की घोषणा केंद्र सरकार के घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के एलान के एक दिन बाद आई है।

माना जा रहा है कि मूल्य तय करने की नई प्रणाली से CNG और PNG की लागत कम होगी। इससे CNG व PNG के दाम 10 फीसदी तक घट जाएंगे।

नए फॉर्मूले के मुताबिक, CNG-PNG की कीमतों का निर्धारण अब हर महीने होगा। अभी तक CNG-PNG की दरें हर छह महीने में तय होती थीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

8 रुपये तक घट गए CNG और PNG के दाम, अदाणी टोटल गैस ने भी की कीमतों में बड़ी कटौती- CNG and PNG prices reduced by Rs 8, Adani Total Gas also made a big cut in prices

CNG उपभोक्ताओं को 40% से अधिक की होगी बचत

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अंतिम उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की नीति के अनुरूप, ATGL ने भारत सरकार के नए गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले का पालन करते हुए घरेलू PNG और CNG उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है।

इस प्रकार पेट्रोल की कीमतों की तुलना में CNG उपभोक्ताओं के लिए 40% से अधिक की बचत और घरेलू PNG उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी की कीमतों की तुलना में लगभग 15% की बचत दी जाएगी।

8 रुपये तक घट गए CNG और PNG के दाम, अदाणी टोटल गैस ने भी की कीमतों में बड़ी कटौती- CNG and PNG prices reduced by Rs 8, Adani Total Gas also made a big cut in prices

आठ रुपये तक हुआ सस्‍ता

वहीं, गेल इंडिया की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने भी अपने लाइसेंस वाले क्षेत्र में CNG के खुदरा मूल्य में आठ रुपये प्रति किलो और PNG के खुदरा मूल्य में पांच रुपये प्रति SCM की कटौती की घोषणा की है।

TAGGED:
Share This Article