रांची: झारखंड प्रदेश संयुक्त सीएनजी (CNG) एलपीजी (LPG) ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने स्टेशनों से पार्किंग के नाम पर वसूली का विरोध किया है।
सोनी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रांची रेलवे स्टेशन में सभी ऑटो चालकों से 45 का पार्किंग शुल्क लिया जाता है, जबकि हटिया रेलवे स्टेशन में 20 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रांची स्टेशन में आने पर ही ऑटो चालकों से पार्किंग के नाम पर जबरदस्ती 45 वसूली की जा रही है, जबकि ऑटो चालक वहां ऑटो पार्क भी नहीं करते हैं।
सोनी ने हटिया डीआरएम को रांची स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में की जा रही वसूली की शिकायत की है। उन्होंने मांग किया है कि रेलवे स्टेशन में ऑटो पार्क करने पर शुल्क लिया जाए।
लेकिन बिना पार्किंग के ऑटो वालों से पार्किंग चार्ज लेने पर रोक लगाई जाए।