रांची: ट्रेन संख्या 18619/18620 रांची-गोड्डा-रांची एक्स्प्रेस ट्रेन (Ranchi-Godda-Ranchi Express Train) में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप (Temporary Form) से कोच संख्या बढ़ाई गई है।
अब इन ट्रेनों में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (Air Conditioned First Class) एवं वातानुकूलित 2-Tier संयुक्त कोच का 1 अतिरिक्त कोच 3 महीने के लिए अस्थायी तौर पर लगाया जाएगा।
ट्रेन संख्या 18619 Ranchi-Godda Express Train में 16 मार्च से 15 जून तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्स्प्रेस ट्रेन में 17 मार्च से 16 जून तक इंतजाम जारी रहेगा।