हजारीबाग में कोयला व्यवसायी गिरफ्तार

इसी दौरान एक ट्रक में कोयला लोडिंग (Coal Loading) का कार्य किया जा रहा था

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: शहर के प्रसिद्ध AK इंटरनेशनल होटल (AK International Hotel) के संचालक और कोयला व्यवसायी (Coal Trader) एके सिंह (AK Singh) को पुलिस ने शनिवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

होटल संचालक एके सिंह पर कोल लिंकेज के मामले में जांच करने के लिए सदर SDO विद्याभूषण और जिला खनन पदाधिकारी उनकी डेमोटांड़ स्थित फैक्ट्री गए थे।

इसी दौरान एक ट्रक में कोयला लोडिंग (Coal Loading) का कार्य किया जा रहा था। कोयला लोडिंग करने के दौरान ही कोल व्यवसायी एके सिंह वहां पहुंच गए।

ऐसे में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। और ट्रक को जब्त किया गया है।

Share This Article