558 कोयला अधिकारियों के औपबंधिक चयन की सूची जारी, कोल इंडिया ने…

साल 2023 की वैकेंसी के आधार पर कोल इंडिया ने 558 कोयला अधिकारियों (Management Trainee) के औपबंधिक चयन की लिस्ट जारी कर दी है।

Central Desk
1 Min Read

Coal India Vacancy: साल 2023 की वैकेंसी के आधार पर कोल इंडिया ने 558 कोयला अधिकारियों (Management Trainee) के औपबंधिक चयन की लिस्ट जारी कर दी है। अब वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला अधिकारियों की वैकेंसी कोल इंडिया की ओर से जारी की जाएगी।

Coal India में नौकरी के इच्छुक युवाओं को गेट रजिस्ट्रेशन की अपील की गई है। बता दें कि कोल इंडिया अब मैनेजमेंट ट्रेनी यानी अफसरों की बहाली गेट स्कोर के आधार पर करती है।

37 डॉक्टरों की भी होगी बहाली

कोल इंडिया में 37 डॉक्टरों की भी बहाली हो रही है। इनमें दस अनारक्षित हैं। वहीं तीन ईडब्ल्यूएस, सात अनुसूचित जाति, पांच अनुसूचित जनजाति एवं 12 ओबीसी के लिए है।

जिन विभागों के लिए वैकेंसी जारी की गई है, उनमें फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, Orthopedics , शिशु रोग, मनोचिकित्सा, पैथोलॉजी, Dermatology, औषधि एवं रेडियोलॉजिस्ट शामिल हैं।

Share This Article