धनबाद: धनबाद के मुगमा एरिया अंतर्गत राजपुरा ओसीपी में गुरुवार के सुबह शौच करने गए एक युवक की चाल धंसने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक की लाश को बाहर निकाला।
बताया जाता है कि कालीमाटी धौड़ा निवासी विष्णु पासवान रोज की तरह शौच के लिए राजपुरा ओसीपी की तरफ गया हुआ था।
इसी दौरान अचानक चाल (कोयले की चट्टान) धंस गया। इसमें दबने से युवक की मौत हो गई। मृतक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था। उसके दो पुत्र तथा एक बेटी है।
गौरतलब है कि इलाके में कोयला चोरों द्वारा जमकर अवैध उत्खनन किया जाता है।
जबकि ईसीएल प्रबंधन द्वारा इस इलाके को खतरनाक घोषित कर दिया गया है। यहां खतरे का बोर्ड भी लगाया गया है।
बाउजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर उक्त क्षेत्र में जाते है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद से ही अवैध ढंग से कोयला निकालने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।