रांची: राज्य में कोयला तस्करी (Coal Smuggling) रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम (Flyer Team) का गठन किया गया है।
पलामू IG राजकुमार लकड़ा, बोकारो DIG पटेल मयूर कन्हैया लाल, हजारीबाग DIG नरेंद्र सिंह, चाईबासा DIG अजय लिंडा और दुमका DIG सुदर्शन मंडल नेतृत्व में यह उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है।
टीम में सभी प्रमंडलीय क्षेत्र में 4-4 दारोगा
सभी प्रमंडलीय क्षेत्र (Regional Area) में उड़न दस्ता टीम में 4-4 दारोगा होंगे। इनके साथ एक-एक प्लाटून सशस्त्र बलों (Platoon Armed Forces) की तैनाती भी प्रत्येक दस्ते में रहेगी।
साथ ही अवैध खनन (Illegal Mining) की रोकथाम के लिए गठित उड़न दस्ते का नियंत्रण करने वाले IG- DIG को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण में प्रतिनियुक्त किए बलों को अवैध खनन (Illegal Mining) के लिए गठित दस्ते के साथ छापेमारी में सहयोग के लिए भेजने के लिए कहा गया है।