बेरमो: सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के कथारा कोलियरी में 19 फरवरी को अवैध सुरंगों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया।
बता दें कि कथारा कोलियरी के पश्चिमी छोर में अवैध रूप से सुरंग बना कर अवैध रूप से कोयला की चोरी की जा रही थी।
इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे ने बताया कि कथारा ओपी थाना पुलिस के उपस्थिति में अवैध रूप से बने सुरंगों को ध्वस्त किया गया।
दरअसल यह कारवाई अवैध माइनिंग को रोकने के लिए की गई है।
इसके पहले भी अवैध माइनिंग को रोकने के लिए बुलडोजर चलाया गया था। समय समय पर यह कारवाई की जाती है आज भी उक्त कारवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।
पिछले दिनों बोकारो एसपी के नेतृत्व में सीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें सीसीएल के खदानों से कोयला चोरी रोकने का निर्णय लिया गया था।
इसी निर्णय के आलोक में जहां अवैध रूप से कोयला चोरी हो रही है उसे रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट : कुमार अमन