धनबाद: धनबाद (Dhanbad) के कोयला व्यवसायी (Coal Trader) पप्पू मंडल के करीबी शाहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू की रविवार की देर रात गोलीमार कर हत्या (Murder) कर दी गई।
दरअसल अपराधियों की ये गोली पप्पू मंडल के लिए थी, लेकिन गलती से यह गोली उनके करीबी बबलू को लग गई। हत्या का आरोप गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) के छोटे सरकार उर्फ प्रिंस खान पर लग रहा है।
क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे सरकार उर्फ प्रिंस खान ने एक वीडियो (Video) वायरल (Viral) कर पप्पू मंडल को जान से मार देने की धमकी दी थी।
अपने पार्टनर और करीबी को बचाने के क्रम में बना गोली का शिकार
बैंक मोड़ थाना (Bank Modh Police Station) क्षेत्र स्थित नया बाजार निवासी मृतक बबलू को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के ही विकास नगर में अपराधियों (Criminals) ने गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि कोयला व्यवसायी पप्पू मंडल का आवास और ऑफिस (Office) विकास नगर में है। बबलू किसी काम को लेकर कल रात पप्पू मंडल के ऑफिस (Office) गया हुआ था।
यही पप्पू मंडल को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बबलू अपने पार्टनर (Partner) और करीबी पप्पू मंडल को बचाने के क्रम में अपराधियों के गोली का शिकार बन गया।
इसके बाद पप्पू मंडल घायल (Injured) शाहबाज उर्फ बबलू को इलाज के लिए सेंटर अस्पताल (Center Hospital) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बबलू को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बबलू की दो-तीन साल पहले ही शादी (Marriage) हुई थी। घटना के बाद से उनके घर पर मातम पसरा हुआ है।
वायरल वीडियो में मारने की धमकी
पप्पू मंडल पर इससे पहले भी अपराधियों द्वारा हमला किया गया था। बीते चार दिसंबर को ही अपराधियों ने पप्पू मंडल के आवास पर गोलीबारी कर फरार हो गए थे।
इसके बाद पुलिस के पकड़ से दूर वासेपुर के छोटे सरकार उर्फ प्रिंस खान ने एक वीडियो (Video) वायरल (Viral) कर कोयला व्यवसायी को जान से मार देने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।