रांची: झारखंड भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की समीक्षा बैठक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बुधवार को हुई।
बैठक में उपस्थित भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोर्चा हर महीने जिला मंडल एवं बूथ स्तर तक कार्यक्रम कर सरकार की नाकामी एवम भाजपा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को पहुचायेगी।
मोर्चा भाजपा की एक सशक्त इकाई है जो इस गठबंधन को तोड़ने का काम करेगी।
इस तरह धर्म के नाम पर, समाज के नाम पर यह गठबंधन की सरकार आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है। जनजाति मोर्चा उसको तोड़ने का काम करेगी ।
प्रदेश प्राभारी रामकुमार पाहन ने कहा कि विगत दिनों मोर्चा ने झारखंड के सभी जिलों व मंडलो में महागठबंधन सरकार के नाकामी के खिलाफ ” सरकार की पोल -खोल” कार्यक्रम धरना एवम पुतला दहन किया गया ।
साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। सरकार एक वर्ष की अवधि तक सूबे के आदिवासी मूलवासी को दागने का काम किया। जनता के साथ झूठा वादा कर सरकार बनाया।
पूर्व की भाजपा सरकार के कई जनकल्याणकारी योजना जिससे सीधा जनजाति समाज का सरोकार था बंद करने का काम किया।
शिव शंकर उरांव ने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गांव- गांव , घर-घर जाकर यह बताने का काम करेंगे कि यह सरकार आदिवासी मूलवासी विरोधी सरकार है।