कोडरमा: थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग में CM हाई स्कूल (CM High School) के समीप एक बाइक और साइकिल के बीच टक्कर (Bike Cycle Accident) हो गई। जिससे एक बच्ची समेत दो लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान 55 वर्षीय ललन पासी, लेंगरापीपर निवासी और 9 वर्षीय महजबी प्रवीण, जानपुर निवासी के रूप में हुई है। वहीं एक युवक शाहबाज अंसारी को हल्की चोंटे आई है।
घटना में साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
बाइक पर सवार नौ वर्षीय बच्ची महजबी प्रवीण का सिर फट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल (Referral Hospital) भेज दिया गया। घटना में साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।