खूंटी में डंपर व ट्रेलर के बीच टक्कर, चालक घायल

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सायको थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल ट्रेलर चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ( भेजा

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: खूंटी-तमाड़ रोड (Khunti-Tamad Road) पर सायको थाना क्षेत्र के रोगो गांव के पास गुरुवार को एक ट्रेलर और डंपर के बीच सीधी टक्कर (Direct Collision Between Trailer and Dumper) हो गई, जिसमें ट्रेलर का चलक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खूंटी-तमाड रोड जाम

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सायको थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल ट्रेलर चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा।

दो वाहनों की हुई टक्कर के बाद खूंटी-तमाड रोड जाम हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे के बाद सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन (Crashed Vehicle) को सड़क से हटाया गया और आवागमन शुरू हो सका।

Share This Article