मेदिनीनगर: शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा जनकपुरी मुहल्ले में स्कार्पियो और ऑटो के बीच सीधी टक्कर में एक महिला सहित दो की मौत हो गई।
जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए शुक्रवार को मेदिनीनगर अस्पताल में लाया गया।मृतकों की पहचान बचिया देवी (45) तथा रोहित कुमार निवासी ग्राम कुंदरी के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार कुंदरी की ओर से टेंपो पर सवार होकर वे लोग रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
इसी बीच जनकपुरी के समीप मेदिनीनगर की ओर से जा रहा स्कार्पियो अनियंत्रित होकर ऑटो से जा टकराया।
इससे ऑटो पर सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्स्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया।
घायल कुंदरी निवासी (29), सुनील कुमार मेहता, मनदीप मेहता (17) और रोहित कुमार आदि का इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है।