मेदिनीनगर: पलामू जिले के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट गांव में शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो एवं मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर (Collision Between Scorpio and Motorcycle) में एक युवक की मौत (Youth Death) हो गई।
मृतक युवक की पहचान सतबरवा थाना क्षेत्र सह मेदिनीनगर सदर अंचल के पोलपोल गांव निवासी 18 वर्षीय युवक पंकज सिंह (Pankaj Singh) के रूप में हुई है।
युवक का शव शनिवार को दिन में सदर थाना की पुलिस ने मेदिनीनगर के MRMCH में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।