चाईबासा: हाटगम्हरिया थाना अन्तर्गत (Hatgamharia police station) कोईड़ा गांव क्षेत्र में दो टेलर के बीच आज गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर के बाद दोनों टेलर में आग (Fire In Taylor) लग गई।
आग में दोनों टेलर के चालक जल गए। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुटी हुई है।
चाईबासा से फायर ब्रिगेड (Fire brigade) का वाहन बुलाया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक वह घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। Ambulance घटनास्थल पर मौजूद है।