नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा साहित्य कला परिषद् के सौजन्य से शुक्रवार को निजामुद्दीन स्थित सुंदर नर्सरी में होली के उपलक्ष्य में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि होली चेहरे पर मुस्कराहट लाने का उत्सव है और लोगों को खुशियों के रंगों को पूरे जोश के साथ एक-दूसरे संग बांटने और खेलने का मौका देता है।
दरअसल कोरोना के मुश्किल दौर से निकलने के बाद अब जब 2 साल बाद जिन्दगी के रंग वापिस आ रहे है तो सभी खुलकर होली मना रहे हैं। 2 साल बाद जब जिन्दगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है तो होली के साथ उसका स्वागत करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, कोरोना के लम्बे समय बाद जब सब सामान्य हो रहा है, मुश्किल दौर से निकल कर लोग मुस्कुराना चाहते है रंगों में डूब जाना चाहते है , तो मैं भगवन से प्रार्थना करता हूँ कि सभी दिल्लीवासी-देशवासियों के चेहरे पर ये मुस्कान ऐसी ही बनी रहे और ऐसा बेरंग दौर दोबारा न लौटे।
भारत की खासियत है कि यहां सभी होली के रंग में रंगते है और होली सभी के अंदर जाति-धर्म के झगडे, अहंकार आदि को मिटाकर एक रंग में रंग देती है।
दरअसल सरकार के कला संस्कृति एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित इस रंगोत्सव कार्यक्रम में कठपुतली शो ने सभी का जमकर मनोरंजन किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य और लोकसंगीत ने विविधता में एकता का संदेश दिया, जबकि ब्रज की लठमार होली और फूलों की होली ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।