कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, जल्द होगा ऑपरेशन…

Central Desk
2 Min Read

Bharti Singh Sick : कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) इस वक्त कोकिला बेन अस्पताल (Kokilaben Hospital) में भर्ती है। इस बात की जानकारी खुद भारती ने अपने व्लॉग (Vlog) में दी है।

भारती ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार उनके पेट में दर्द (Stomach Acne) हो रहा था। पहले उन्हें लगा कि गैस की वजह से दर्द उठ रहा होगा।

कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, जल्द होगा ऑपरेशन...  Comedian Bharti Singh admitted to Kokilaben hospital, Stones in Bladder operation to be done soon...

लेकिन जब देर रात दर्द असहनीय हो गया तब उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद टेस्ट (Test) करवाने के बाद पता चला कि भारती के ब्लैडर में पथरी (Stones in Bladder) हो गई है।

सर्जरी है एकमात्र उपाय

कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, जल्द होगा ऑपरेशन...  Comedian Bharti Singh admitted to Kokilaben hospital, Stones in Bladder operation to be done soon...

- Advertisement -
sikkim-ad

 

भारती ने व्लॉग के जरिए अपने फैंस को ये भी बताया कि उनकी स्थिति का एकमात्र समाधान सर्जरी (Surgery) है। उनके पास सर्जरी करवाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है।

भारती की इस परिस्थिति के बाद उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) और परिवार के अन्य सदस्य भारती के साथ कंधा से कंधा मिलाएं खड़े हैं।

इस दौरान भारती काफी इमोशनल नजर आई। उन्होंने अपने Followers से ये भी कहा कि अगर उन्हें कभी भी पेट में असहनीय दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, अपने अनुमान न लगाएं।

अपने बेटे को मिस कर रही है भारती

कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल में भर्ती, जल्द होगा ऑपरेशन...  Comedian Bharti Singh admitted to Kokilaben hospital, Stones in Bladder operation to be done soon...

वहीं भारतीय इस वक्त अस्पताल में अपने 2 साल के बेटे गोला (Golla) को काफी याद कर रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब वह अपने बेटे से एक भी रात दूर रही हो। अपने बेटे को याद करते हुए भारती काफी इमोशनल हो गई और रोने लगी।

Share This Article