कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी कश्मीरा का अमेरिका में हुआ भयानक एक्सीडेंट, खून लथपथ ….

News Update
1 Min Read

Kashmira had a Terrible Accident in America: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और अभिनेत्री कश्मीरा शाह का अमेरिका में भयानक एक्सीडेंट (Kashmira Shah Accident) हो गया।

कश्मीरा ने Instagram पर एक्सीडेंट की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें खून से लथपथ टिशू नजर आ रहे थे। इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनकी हालत को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए।

कश्मीरा ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे बचाने के लिए भगवान का शुक्रिया। इतना अजीब हादसा… कुछ बड़ा होने वाला था, लेकिन छोटे में ही निकल गया। आशा है कि कोई गंभीर घाव नहीं होगा। हर दिन एक-एक पल जियो।”

बताते चलें यह घटना उस समय हुई, जब कश्मीरा के पति कृष्णा और बच्चे रेयान व कृषांग उनके साथ नहीं थे। हालांकि, अब वह सुरक्षित हैं, और फैंस ने राहत की सांस ली है।

कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन

वहीं कश्मीरा के पति कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “भगवान का शुक्र है कि आप अब सुरक्षित हैं।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कश्मीरा अब ठीक हैं और कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article