सातवीं JPSC को लेकर आयोग ने जारी किया कट ऑफ मार्क्स

Central Desk
1 Min Read

रांची : जेपीएससी (JPSC) ने मेंस और फाइनल का कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया है। सातवीं JPJSC को लेकर आयोग ने कट ऑफ मार्क्स जारी किया।

इसके संबंध में झारखंड हाईकोर्ट ने आयोग को कट ऑफ मार्क्स जारी करने का आदेश दिया था। झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में दाखिल याचिका पर 20 दिसंबर 2022 को सुनवाई हुई थी।

सुनवाई के दौरान अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए JPSC को यह निर्देश दिया था कि तीन सप्ताह के अंदर 7वीं JPSC परीक्षा का कट ऑफ मार्क्स पब्लिश किया जाए, अगर JPSC ऐसा नहीं करता तो अदालत स्वतः कोर्ट ऑफ कॉन्टेप्ट शुरू करेगा। वहीं आयोग ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए इसे जारी कर दिया।

Share This Article