रेलवे संरक्षा आयुक्त ने नवनिर्मित कोडरमा-झराही रेलखंड का किया इंस्पेक्शन

शेष कार्य एवं इस रेल लाइन पर ट्रेन (Train) चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। लौटने के उपरांत उन्होंने कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) का भी निरीक्षण किया

News Desk
1 Min Read

कोडेरमा: सोमवार को कोडरमा (Koderma) से झराही स्टेशन (Jharahi Station) के बीच संरक्षा आयुक्त (Railway), पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा (Suvomoy Mitra) ने कोडरमा-तिलैया नई रेल लाइन परियोजना (Koderma-Tilaiya New Rail Line Project) (65 किमी) के अंतर्गत नवनिर्मित कोडरमा-झराही रेलखंड (17.5 किमी) का इंस्पेक्शन किया।

निरीक्षण के उपरांत विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल (Speed Trial) किया गया।

सफलतापूर्वक किया गया रेल का ट्रायल

निरीक्षण के बाद कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) पहुंच DRM कमल किशोर सिन्हा (Kamal Kishore Sinha) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उक्त रेल लाइन पर 105 किलोमीटर की स्पीड से रेल का ट्रायल (Train Trial) सफलतापूर्वक कर लिया गया है।

शेष कार्य एवं इस रेल लाइन पर ट्रेन (Train) चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। लौटने के उपरांत उन्होंने कोडरमा स्टेशन (Koderma Station) का भी निरीक्षण किया।

CRS के दौरान डिप्टी CRM, DRM कमल किशोर सिंह, सीनियर DOM अंजय तिवारी, सीनियर डीएसओ मनीष सौरभ, सीनियर DSTE, सीनियर DWTRD, सीनियर DEEOP सहित कोडरमा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक, RPF प्रभारी जवाहरलाल सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article