रामगढ़: झारखंड की धरती से मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने आईना दिखाया है।
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां पिछले कई वर्षों से इस धरती पर स्थापित है।
यहां की जमीन और मजदूरों का इस्तेमाल कर करोड़ों, अरबों का मुनाफा कमा रही हैं।
लेकिन विपदा की इस घड़ी में उनके दर्शन ही नहीं हो रहे हैं।
कंपनियों के मालिकों का नैतिक फर्ज बनता है कि वे इस कोरोना काल में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
लोगों की मदद करें और अपने क्षेत्र में मानव जीवन की रक्षा करें।
विधायक अंबा प्रसाद ने इशारों ही इशारों में साफ किया है कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कंपनियां सिर्फ कहने के लिए हैं। उनका झारखंड से लगाओ सिर्फ मुनाफा तक ही है।
कंपनियां ना तो सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले रही हैं और ना ही इस विपरीत परिस्थिति में लोगों की मदद कर रहे हैं।
उन लोगों के लिए “नाम बड़े और दर्शन छोटे” वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
विधायक ने अपने ट्वीट में उन शब्दों का चयन किया है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत एनटीपीसी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां ना तो लोगों के बीच कोई सहायता कार्य चला रही है और ना ही मानवीय मूल्यों के लिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।
वर्तमान दौर में मानवीय मूल्यों को बचाए रखना ही सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।