रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन (Ranchi Deputy Commissioner Chhavi Ranjan) ने शुक्रवार को जिले में COVID-19 से मृतक आश्रितों को मुआवजा भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने COVID-19 मृतक आश्रितों को मुआवजा भुगतान के लिए प्राप्त आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित और निष्पादित आवेदनों की जानकारी ली।
1042 आश्रितों को मिला मुआवजा
रांची जिले में COVID-19 मृतक आश्रितों के कुल 1042 आवेदनों की स्वीकृति के बाद भुगतान किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने दूसरे जिले के आवेदन को लेकर संबंधित जिले को मुआवजा भुगतान (compensation payment) के लिए आवेदन अग्रसारित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
उपायुक्त ने LRDC ऑफिस से वापस आए आवेदनों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित आवेदनों पर आगे की कार्यवाही करने के लिए संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देशित करने को कहा।
वैसे आवेदन जिनमें मृतक का पूरा पता उपलब्ध नहीं कराया गया है, इस पर उपायुक्त ने संबंधित अस्पताल से संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने जानकारी प्राप्त होने के बाद SDO को अग्रिम कार्यवाही (advance action) के लिए संबंधित CO को निर्देशित करने को कहा।
CDAC में लंबित मामलों पर बैठक कर निर्णय लेने के बाद उपायुक्त की ओर से LRDCको जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।