राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

Central Desk
1 Min Read

Complaint Against Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए वैधानिक कार्यवाही की मांग की है।

BJP प्रत्याशी ने मंगलवार को पत्रकारों से बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव एक गारंटी कार्ड वितरित कर रहे हैं।

उसमें मतदाता से हस्ताक्षर करवाया जाता है और साथ ही कांग्रेस का कार्यकर्ता भी हस्ताक्षर कर देता है। यह सीधे तौर पर मतदाताओं को प्रलोभन देने का तरीका है। जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि इसके ख़िलाफ़ उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि कांग्रेस के लोगों की इस क़वायद का कोई मतलब नहीं क्योंकि सरकार तो BJP की ही बन रही है। राहुल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कभी राहुल वायनाड को घर बताते हैं तो कभी अमेठी को और अब रायबरेली (Rae Bareli) को अपना घर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार जून के बाद उन्हें नए घर की जरूरत पड़ेगी।

Share This Article