RINPAS की प्रभारी निदेशक के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय और ACB में शिकायत

मुख्यमंत्री सचिवालय और ACB ने उत्तम कुमार की शिकायत की कॉपी की Recieving भी दी है। शिकायतकर्ता ने यह मांग की है कि जयती शिमलई के खिलाफ पीई दर्ज कर जांच की अनुमति दी जाए

News Desk
1 Min Read

रांची: RINPAS की प्रभारी निदेशक जयती शिमलई (Jayati Shimlai) के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat), निगरानी विभाग और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत की गई है।

रांची के रहने वाले उत्तम कुमार (Uttam Kumar) ने जयती शिमलई के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का गंभीर आरोप लगाया है।

साथ ही शिमलई के कार्यकाल में अब तक हुए विभिन्न तरह के Tendor और Fitness Equipment की खरीद की जांच की मांग भी की है।

ACB ने उत्तम कुमार की शिकायत की कॉपी की रिसीविंग भी दी

आवेदन में कहा गया है कि जयती शिमलई के कार्यकाल में हुए सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति के लिए हुए टेंडर और दवा खरीद के Tendor में मनमानी की गई है।

मुख्यमंत्री सचिवालय और ACB ने उत्तम कुमार की शिकायत की कॉपी की Recieving भी दी है। शिकायतकर्ता ने यह मांग की है कि जयती शिमलई के खिलाफ पीई दर्ज कर जांच की अनुमति दी जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article