पटना: न्यूड फोटोशूट मामले में Bollywood अभिनेता Ranveer singh के खिलाफ मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू नैयर के द्वारा गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है।
Social Media पर जारी की गई उनकी न्यूड तस्वीरों (Nude Pictures) को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है। भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और IT Act के Sec 67A के तहत दर्ज किया गया है।
Ranveer singh की गिरफ्तारी की मांग
राजू नैयर ने बताया कि अभिनेता की अश्लील तस्वीरों से महिलाओं की भावना आहत हुई है और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है।
शिकायतकर्ता ने Ranveer singh की गिरफ्तारी (Arresting) की मांग की है। साथ ही Social Media प्लेटफॉर्म पर से कथित आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने की मांग की है।
राजू नैयर के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट ने परिवाद स्वीकार करते हुए सुनवाई कि अगली तिथी पांच अगस्त को रखी गई है।