Ranchi News: सदर थाना (Sadar Police Station) प्रभारी व SI के खिलाफ आदिवासी संगठनों के 12 लोगों ने शुक्रवार को SC-ST थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि जब आदिवासी समाज के लोग थाने में न्याय मांगने गए तो उनसे थाना प्रभारी व ASI ने जातिसूचक गाली दी। महिलाओं से अभ्रद व्यवहार किया।
जानकारी दी गई कि शनिवार को सभी आदिवासी संगठन रांची के वरीय पुलिस अधिकारी से मिलेंगे और थाना प्रभारी के व्यवहार की जानकारी देंगे।
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की जिलाध्यक्ष Kundersi Munda ने बताया कि गुरुवार को लोग आदिवासी जमीन पर हो रही अवैध काम को रुकवाने के लिए आवेदन देने गए थे।
उस समय अवैध कब्जा में लिप्त लोग पहले से थाने में मौजूद थे। आदिवासी लोगों को देखते हुए वे भड़क गए और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। आदिवासी सेना के अजीत लकड़ा ने कहा कि अब अपने ही राज्य में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करना निंदनीय है। इसकी शिकायत CM तक की जाएगी।