रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण को लेकर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
राज्य भर में 14 मई से 18 प्लस वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है। रांची जिले में वैक्सीनेशन की क्या तैयारी है, इसकी समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने की।
उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 प्लस टीकाकरण के लिए विभिन्न केंद्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
18-44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने केंद्रों में वैक्सीन की उपलब्धता, मैन पावर आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 18 प्लस वैक्सीनेशन में किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
सभी गंभीरता पूर्वक अपने कार्य का निष्पादन करें। अपर समाहर्ता भू हदबंदी को उपायुक्त ने टीकाकरण के लिए कार्मिक कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया।
14 मई से शुरू हो रहे 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नहीं होगी।
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर जिन लोगों ने को-विन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उनका टीकाकरण सुनिश्चित करें।
फोर्स मजिस्ट्रेट टीकाकरण केंद्रों में आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन की जांच करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में ससमय टीकाकरण की शुरुआत और टीके की उपलब्धता को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण कार्य की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता अपर समाहर्ता भू-हदबंदी रामवृक्ष, डीआरसीएचओ शशि भूषण खलखो, डॉ दीपांकर एवं पीएमएवाई को-ऑर्डिनेटर आशीष उपस्थित थे।